बाहर की हवा को प्रदूषण रहित करने के लिए हम पीपल, नीम, अशोक, बरगद आदि के पेड़ लगाते हैं....पर शहरों में समस्या और भी गम्भीर हैं, क्योंकि पेड़ लगाने की जगह ही नही बची, पर जिनके आस-पास पार्क हैं वे पार्क में उपरोक्त पेड़ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगा सकते हैं और प्रदूषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता हैं..
हम सोचते हैं कि घर के दरवाजे खिड़कियाँ बंद करने से अंदर की हवा शुद्ध और साफ रहती हैं तो ये वहम हैं हमारा,
घर मे रोज़ हम इतने केमिकल प्रयोग करते हैं कि हवा बाहर से ज्यादा अंदर की खराब रहती हैं और घर की हवा साफ करने के लिए महंगे महंगे एयर प्यूरीफायर लगवाते हैं जो 100 % रिजल्ट नही देते,
तो क्यों ना हम कुछ ऐसे इंडोर प्लांट्स लगाए जिससे 100 % घर के अंदर की हवा साफ हो जाये जैसे तुलसी, aloe vera, स्पाइडर प्लांट, Sansevieria (snake plants).....
Sansevieria हार्ड plant के अंतर्गत आते हैं...means कभी ना मरने वाले प्लांट्स, आप इनको लगा कर भूल भी जाये तो भी ये जीवित ही रहेंगे, 2-3 पौधे ही काफी हैं एक 100 गज़ के घर की हवा को साफ करने के लिए,
ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और साफ हवा का आनंद उठाये...