कब बड़े होंगे, कब समझोगे ज़िन्दगी की हकीकत को..?कि
Miracle सिर्फ रील लाइफ मे होते हैं, रियल लाइफ मे नही,
सुना हैं कि मेहनत रंग लाती हैं,,
पर जरूरी नही हैं...
कभी कभी किसी काम को करने में कितनी भी जी जान लगा दो...
मन माकिफ़ फल नही मिलता...
कभी कभी भगवान पर से विश्वास बिल्कुल ही हट जाता हैं, लगता हैं सब कुछ भ्रम हैं,क्योंकि जिसको आजतक नही देखा उस पर कैसे विश्वास करे, पर जब कुछ चीज़ें अपने हाथ से बाहर हो जाती हैं, बावजूद कड़ी मेहनत के, तो लगता हैं कि कोई तो शक्ति हैं जो चाहती नही की वह पर्टिकुलर काम हो,
मुझे नही पता कि कैसे सब काम के पीछे कुछ ना कुछ अच्छाई छिपी होती हैं (लोग बोलते हैं) पर मेरा मानना हैं कि जो काम अच्छा ह वो अच्छा ही रहेगा जो बुरा हैं वो बुरा ही रहेगा,
बहुत कुछ इंसान के हाथ मे नही हैं, (मेरे तो नही हैं)
ओर ना मैं इस चीज़ में विश्वास करती की जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं,
मुझे पता हैं मेरी पोस्ट में नकारात्मकता बहुत हैं, पर आप मेरी बातों से वाकिफ़ भी होंगे