Friday, April 19, 2019

Miracle

कब बड़े होंगे, कब समझोगे ज़िन्दगी की हकीकत को..?कि
Miracle सिर्फ रील लाइफ मे होते हैं, रियल लाइफ मे नही,

सुना हैं कि मेहनत रंग लाती हैं,,
पर जरूरी नही हैं...
कभी कभी किसी काम को करने में कितनी भी जी जान लगा दो...
मन माकिफ़ फल नही मिलता...

कभी कभी भगवान पर से विश्वास बिल्कुल ही हट जाता हैं, लगता हैं सब कुछ भ्रम हैं,क्योंकि जिसको आजतक नही देखा उस पर कैसे विश्वास करे, पर जब कुछ चीज़ें अपने हाथ से बाहर हो जाती हैं, बावजूद कड़ी मेहनत के, तो लगता हैं कि कोई तो शक्ति हैं जो चाहती नही की वह पर्टिकुलर काम हो,

मुझे नही पता कि कैसे सब काम के पीछे कुछ ना कुछ अच्छाई छिपी होती हैं (लोग बोलते हैं) पर मेरा मानना हैं कि जो काम अच्छा ह वो अच्छा ही रहेगा जो बुरा हैं वो बुरा ही रहेगा,

बहुत कुछ इंसान के हाथ मे नही हैं, (मेरे तो नही हैं)
ओर ना मैं इस चीज़ में विश्वास करती की जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं,

मुझे पता हैं मेरी पोस्ट में नकारात्मकता बहुत हैं, पर आप मेरी बातों से वाकिफ़ भी होंगे

Sunday, April 14, 2019

खुश रहने का तरीका

जो कुछ तुम सबने मेरे बारे में सुना हैँ, कृपया उन सब बातों पर यकीन कर लीजिए, क्योंकि मेरे पास खुद को explain करने का वक्त नही हैं... ओर हा एक बात ओर, यदि तुम चाहते हो तो उन सब बातों में तुम अपनी तरफ से ओर कुछ भी जोड़ सकते हो, I never mind 😌😌

Why so serious !!

कोई तुमको hurt करता हैं, तो दुखी मत हो, वो इंसान indirectly तुमको strong बना रहा हैँ....

यदि कोई इंसान तुमसे झूठ बोल रहा हैं...
वो भी indirectly तुमको स्मार्ट बना रहा हैं.....

मुक़द्दर ओर मोहब्बत

उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती हैं....
जिनका मिलना मुकद्दर में नही होता.....

फिर जो मुक़द्दर से मिल भी जाते हैं
उनकी कोई कदर नही करता.....

Saturday, April 13, 2019

आत्म सम्मान

लड़कियों को आजकल के समय को देखते हुए financial independent होना चाहिए
तभी वे अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से जी सकती हैं,,,,
यदि आप financial independent हैं तो फर्क नही पड़ता आप की शादी किससे हो रही हैं, या आप की लाइफ किस तरफ जा रही हैं,

मैं जब तक एक औरत को आदमी के equal नही मानती जब तक कि एक औरत आदमी के समान ही financially equal ना हो

प्यार में कंडीशन नही होनी चाहिये,
लेकिन जहाँ आत्म सम्मान की बात होती हैं वहाँ कोई कोम्प्रोमाईज़ नही होना चाहिए, आत्म सम्मान ही सब कुछ हैं...

Friday, April 12, 2019

परिवार

परिवार भगवान का उपहार हैं, क्योंकि आप मित्र तो बना सकते हो, पर माता-पिता भगवान का वरदान होते हैं,
अपने माता-पिता का सम्मान कीजिये, वे धरती पर भगवान स्वरूप होते हैं........

Wednesday, April 10, 2019

परिवार

"परिवार"का हाथ पकड़ कर चलिये; लोगों के "पैर" पकड़ने की नौबत नहीं आएगी;

आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो, जीवन का आनंद तो मानसिक स्थिति पर निर्भर है।

पलक्कड़ ,केरल, 27 मार्च 2020, मानव हैं बस मानवता खत्म हो गई,

अनानास में बम लगाकर जानवरो को मारने का तरीका गलत हैं फिर क्यों राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दी? घायल गर्भवती कई दिन पा...